Home मध्यप्रदेश Salary of BRC of Jaura and Ambah will be deducted | जौरा...

Salary of BRC of Jaura and Ambah will be deducted | जौरा व अंबाह के BRC का कटेगा वेतन: समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए वेतन काटने के आदेश – Morena News

31
0

[ad_1]

कलेक्टर अंकित अस्थाना जिला पंचायत के सभागार में स्कूल शिक्षा, आदिम जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा कर रहे थे। जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 1 में नामांकन का प्रतिशत कम पाये जाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को न दिलाये जान

.

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक, डीपीसी हरीश तिवारी, ट्रायवल, पिछड़ा वर्ग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा में कई योजना ऐसी पायी गई, जिसका स्कूल शिक्षा विभाग ने उन परिवारों को लाभ दिलाना उचित नहीं समझा। इस पर कलेक्टर ने मुरैना बीआरसी देवेन्द्र सिंह तोमर, जौरा बीआरसी राजीवी जादौन का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बीईओ सबलगढ़ पीएल डंडोतिया, पहाडगढ़ के नरेन्द्र शर्मा और अम्बाह के श्रीनिवास गुर्जर का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here