Home मध्यप्रदेश Police revealed the bike theft | पुलिस ने बाइक चोरी का किया...

Police revealed the bike theft | पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा: चांदा मेटा पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी – Chhindwara News

14
0

[ad_1]

बड़कुई में अपने जीजा के घर आए एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी, पुलिस ने दो दिन पहले हुई इस घटना का आज खुलासा करते हुए आरोपी बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पिता कालीचरण इवनाती उम्र 23 वर्ष निवासी गाजनडोह ने थाने म

.

शाम करीब 06.00 बजे वह जीजा के घर से थोडी दूर हनुमान मंदिर के पास अपनी मो.सा. खडी कर जीजा के घर चला गया था वापस आने पर देखा तो बाइक यहां से चोरी हो गई थी तत्काल उसने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तत्काल बाइक चोर की तलाश करने के लिए एक जांच की गठित की।

जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर आरोपी हेमन्त पिता रामगोपाल परते उम्र 24 वर्ष निवासी बडकुही नं. 05 चौकी बडकुही के कब्जे से चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया वही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here