Home मध्यप्रदेश A young man was beaten with rods and sticks in public in...

A young man was beaten with rods and sticks in public in Bhopal: VIDEO | भोपाल में सरेराह युवक की डंडे से पिटाई:VIDEO: उधारी की रकम देने के नाम पर महिला ने युवक को बुलाया, फिर पिटवाया – Bhopal News

36
0

[ad_1]

अशोका गार्डन इलाके में स्थित परिहार चौराहा पर युवक पर महिला सहित चार लोगों ने हमला कर दिया। डंडे से उसके साथ जमकर मारपीट की गई। आरोपी महिला ने फरियादी युवक से एक लाख रुपए उधार लिए थे। रकम लौटाने के नाम पर युवक को बुलाया और पिटाई कर दी। घटना 16 जुलाई

.

पुलिस के मुताबिक राहुल मीणा (30) पुत्र नंदू मीणा ग्राम शाहपुरा हनुमान मंदिर के पास रहता है। मोमोज ओर मोर नाम से रेस्त्रां का संचालन करता है। डॉली पराशर नाम की महिला चाउमिन का ठेला लगाती है। उससे राहुल का तीन साल से परिचय है। अकसर परेशानी के दिनों में डॉली-राहुल से मदद मांग लिया करती थी। राहुल ने पुलिस को बताया कि डॉली ने एक लाख रुपए उससे उधार ले रखे हैं।

यह रकम लौटाने वह बीते कई दिनों से आना कानी कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव भी चल रहा था। रकम लौटाने के नाम पर डॉली ने 16 जुलाई को राहुल को अशोका गार्डन स्थित घर बुलाया। यहां उसे पचास हजार रुपए दिए। राहुल ने पूरी रकम लौटाने की बात कही तो डॉली ने बदसलूकी कर दी। राहुल ने विरोध किया तो डॉली के रिश्तेदार कृष्णा पराशर परिचित अंकित तिवारी और निक्की विश्वकर्मा ने डंडो और रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इससे राहुल को गंभीर चोट आई थीं। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। घटना के 17 दिन बाद पूरी वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here