Home मध्यप्रदेश 4 day meeting of Sangh starts in Indore today | इंदौर में...

4 day meeting of Sangh starts in Indore today | इंदौर में आज से संघ की 4 दिवसीय बैठक: संघ के संपर्क विभाग की आंतरिक बैठक, होसबोले होंगे शामिल – Indore News

12
0

[ad_1]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क विभाग की आंतरिक बैठक गुरुवार यानी आज से शुरू हो रही है। यह बैठक इंदौर में चार अगस्त तक एमआर 10 स्थित प्राइवेट रिसोर्ट परिसर में आयोजित होगी। इस चार दिवसीय बैठक में संपर्क विभाग के विभिन्न क्षेत्र और प्रांत के 180 पदा

.

बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल मौजूद रहेंगे। संघ के 11 क्षेत्र और सभी प्रांत के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख के साथ ही राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और रमेश पप्पाजी भी आएंगे।

हर वर्ष देश के किसी एक बड़े शहर में होने वाली यह बैठक इंदौर में लंबे समय बाद हो रही है। इसमें चार दिनों में 24 से अधिक सत्र होंगे, जिनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने वर्षभर के कामकाज का विवरण देंगे।

एक दिन वर्षभर के कार्यकाल की समीक्षा होगी और इसके बाद अगले दिन आने वाले वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही संघ के विभिन्न प्रकल्प के माध्यम से किए जा रहे सेवा और अन्य गतिविधियों को लेकर जनमानस के विचार भी वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे।

पावर पाइंट प्रजेंटेशन से रखेंगे अपनी बात

इन चार दिनों में कई सत्र ऐसे भी होंगे, जिनमें प्रतिनिधि पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। सभी मुख्य पदाधिकारी गुरुवार सुबह तक इंदौर पहुंच जाएंगे। संघ का संपर्क विभाग संघ और जनता के बीच संवाद की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।

दशहरा पर नागपुर में होने वाले संघ प्रमुख के उद्बोधन के बाद इस उद्बोधन में शामिल मुद्दों पर संपर्क विभागीय समाज के अलग-अलग वर्ग के प्रतिनिधियों को एक फोरम पर लाकर संवाद करता है और उनकी राय संघ के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here