Home मध्यप्रदेश Tiger seen in Majhgawan village of Panna | पन्ना के मझगवां गांव...

Tiger seen in Majhgawan village of Panna | पन्ना के मझगवां गांव में दिखा बाघ: लोगों ने बनाया वीडियो, पीटीआर में कोर क्षेत्र की सफारी मानसून सीजन में बंद – Panna News

15
0

[ad_1]

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या से आवासीय क्षेत्रों में बाघों का मूवमेंट देखा जाना आमबात हो गई है। कभी सड़क पर बाघ आ जाते हैं। तो कभी ग्रामीण क्षेत्रों से बाघों के विचरण की तस्वीरें सामने आती रहती है।पीटीआर के बीच स्थित मझगवां गांव में एनए

.

टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे 90 से ज्यादा छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। पीटीआर में कोर क्षेत्र की सफारी मानसून के सीजन में बंद है। ऐसे आम पर्यटकों को जंगली जानवरों के दीदार नही हो रहे हैं। लेकिन पीटीआर से लगे गांव और सड़क के आसपास बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है।

पिछले दिनों एक बाघ पन्ना-छतरपुर एनएच 39 सड़क मार्ग में मड़ला घाटी में देखा गया था। अब मझगवां गांव में एनएमडीसी कालौनी के पास बाघ को विचरण करते देखा गया है। मझगवां गांव पीटीआर के कोर क्षेत्र और बफर क्षेत्र की सीमा लगा हुआ है।

यही वजह है कि यहां बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। ताजा वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। जहां बाघ घूम रहा है। गांव के लोगों ने यह दृश्य अपने मोबाइलों में कैद कर लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here