Home मध्यप्रदेश Thieves broke the locks of two private schools in Ratlam | रतलाम...

Thieves broke the locks of two private schools in Ratlam | रतलाम में दो प्राइवेट स्कूलों के चोरों ने तोड़े ताले: सीसीटीवी में हुए कैद, पास-पास है दोनों स्कूल, खेत में मिले लॉकर – Ratlam News

38
0

[ad_1]

रतलाम में एक बार फिर चोरों की गैंग सक्रिय हो रही है। बीती रात शहर के सागोद रोड स्थित दो प्राइवेट स्कूलों के चोरों ने ताले तोड़े। दोनों स्कूल पास-पास में होने के कारण चोर पहले एक स्कूल में गए फिर दूसरे स्कूल में गए। चोरी की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह प

.

चोरी की घटना डीडी नगर पुलिस थाना अंतर्गत हुई है। चोरों ने सागोद रोड स्थित नाहर ग्लोबल स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल के ताले तोड़े है।

जैन पब्लिक स्कूल में रखी अलमारियों के तोड़े ताले।

जैन पब्लिक स्कूल में रखी अलमारियों के तोड़े ताले।

जैन पब्लिक स्कूल में चोर पीछे के रास्ते ताला तोड़ स्कूल में घुसे। स्कूल का सारा सामान बिखेर दिया। चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा। चोर म्यूजिक रूम एवं कंप्यूटर रूम से सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया।

स्कूल के डायरेक्टर अजीत मेहता ने बताया कि चोर स्कूल के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने कई कक्षों का ताला तोड़ा और सामान बिखेर दिया। सीसीटीवी में 3 चोर दिखाई दे रहे है। सुबह स्कूल लगा तो जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी।

अलमारियों के 30 ताले तोड़े

चोर नाहर ग्लोबल स्कूल में रात करीब 2 बजे ऑफिस एवं प्री-प्राइमरी स्कूल परिसर के फ्रंट में लगे कांच के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। एक चोर बाहर खड़ा हुआ था। चोरों ने डायरेक्टर रूम से लेकर प्रिंसिपल एवं अन्य कक्षाओं के ताले तोड़े। कक्षाओं में रखी अलग-अलग अलमारियों के करीब 30 ताले तोड़े है। अलमारियों के कुछ लॉकर भी निकालकर अपने साथ ले गए है।

स्कूल के डायरेक्टर राकेश नाहर ने बताया कि चोर दो लॉकर उठाकर ले गए। कुछ केस भी गया है। चोरी गए सामान का आंकलन किया जा रहा है। अलग-अलग अलमारियों के ते 30 ताल तोड़े है। चोर दूसरी मंजिल पर स्थित ऑफिस में भी पहुंचे। ताला तोड़ सामान बिखेर दिया। यहां ऑफिस टेबल पर ही टैबलेट रखा हुआ था चोर वह नहीं ले गए।

ताले स्कूल सामान किया अस्त-व्यस्त।

ताले स्कूल सामान किया अस्त-व्यस्त।

खेत में मिला लॉकर

चोरी की सूचना पर जब पुलिस यहां पहुंची तो आसपास के क्षेत्रों में जाकर सर्चिंग की। नाहर पब्लिक स्कूल से चोरी दोनों लॉकर स्कूल के पास खेत में मिले है। चोरों ने खेत में ले जाकर आराम से लॉकर तोड़ा और उसमें रखा सामान लेकर खाली कर छोड़ कर भाग गए। ऑफिस में रखा टैबलेट छोड़ गए

कर रहे है सर्चिंग-टीआई

डीडी नगर पुलिस खाना टीआई रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि दोनों स्कूल पास-पास में है। रात 2 से 3 बजे चोरों ने ताले तोड़े है। फूटेज देख रहे है। सर्चिंग की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here