Home मध्यप्रदेश 7 members of inter-state thief gang arrested | अंतर राज्यीय चोर गिरोह...

7 members of inter-state thief gang arrested | अंतर राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार: राजस्थान में हथियार दिखाकर की थी चोरी, आरोपियों पर 100 से अधिक मामले दर्ज – Neemuch News

39
0

[ad_1]

पुलिस ने नीमच के राजकुमार बाछड़ा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बिजौलिया कस्बे में 16 जुलाई को बंदूक दिखाकर चोरी की थी।

.

बिजोलिया कस्बे के कैलाश खटीक के घर 16 जुलाई की रात हथियारबंद बदमाशों ने नकदी, आभूषण समेत लाखों की की चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान राजकुमार बाछड़ा गैंग के रूप में हुई। पुलिस ने बुधवार को गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से हथियार और दो कार बरामद की।

चितौड़गढ़ एसपी दुष्यन राजन ने बताया कि आरोपियों की गैंग के खिलाफ राजस्थान, मप्र, गुजरात व कर्नाटक में 100 से ज्यादा चोरी और डकैती के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया और पूछताछ जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी बहुत ही प्लानिंग से वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात करते समय वे मुख्य मार्ग व नाकाबंदी पाइंट से बचते हुए कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। वे एक समय फिक्स करते हैं और पैदल वारदात को अंजाम देने जाते हैं। यहां हथियार लेकर एक व्यक्ति रैकी करता है, जबकि दूसरा भीतर हथियार के साथ खड़ा रहता है। वारदात के बाद तय समय पर उक्त स्थान पर सभी मिलते हैं। यहां गाड़ी में बैठकर रवाना होते हैं। चुरी के माल को घर लेकर जाने की जगह पहले ही खपा देते हैं।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

भीमा पिता बसंती लाल बाछड़ा (30) निवासी हाडी पिपलिया थाना मनासा नीमच

मोहित पिता अनिल बाछड़ा (25) निवासी हाड़ा पिपलिया थाना मनासा नीमच

पप्पू कुमार पिता राजेन्द्र कुमार बाछड़ा (28) निवासी तलाऊ, थाना कुकड़ेश्वर नीमच

अजय पिता राजू बाछड़ा निवासी मोया (29) थाना कुकड़ेश्वर नीमच

ईश्वर दास पिता रामदास बैरागी (40) निवासी मोया थाना कुकड़ेश्वर नीमच

राजकुमार पिता रामप्रसाद बाछड़ा (37) निवासी मोया कुकड़ेश्वर

राहुल पिता शंकर बाछड़ा (25) जैतपुरा नीमच एमपी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here