Home मध्यप्रदेश Two workers who went to feed fodder in the field got electrocuted,...

Two workers who went to feed fodder in the field got electrocuted, one died, the other is undergoing treatment in the district hospital | खेत में काम करते समय दो मजदूरों को करंट लगा: एक की मौत, दूसरे का जिला अस्पताल में हो रहा इलाज – Harda News

14
0

[ad_1]

हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पांचा तलाई में खेत में लगी फसल को दवाई देने गए दो मजदूरों को करंट लग गया। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को करंट लगने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांचातलाई का रहने वाला मंजू पिता अजब सिंह जाति कोरकू उम्र 30 साल को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसके शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजू और सुरेश कोरकू उम्र 27 साल गांव के ही, एक किसान के खेत पर चारा मार दवाई देने के लिए स्प्रे करने गए थे। इसी दौरान जैसे ही मृतक मंजू बिजली के खंभे के पास पहुंचा वहां पर 33 केवी का टूटा तार पड़ा था। जिसके संपर्क में आने से मंजू उसमें जा चिपका। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लेकिन जब साथ में काम कर रहा सुरेश उसे तार से दूर खींचने लगा उसे भी करंट लग गया। परिजनों ने बताया कि तीन दिनों से हो रही बारिश से वह घर पर ही था। लेकिन आज मौसम खुलने के बाद वह काम करने गया था इस दौरान यह हादसा हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here