[ad_1]

विदिशा में लगातार हो रही बारिश के अब सोमवार से मौसम खुल गया है। सुबह से आसमान में बादल छा रहे हैं। बीच-बीच में धूप निकल रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते इस बार बारिश के सीजन का आधा कोटा हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के कुरवाई, लटेरी और
.
बताया गया तीनों तहसील में 4.8 एमएम बारिश हुई। जबकि बाकी सात तहसीलों में बारिश नहीं हुई। वही 1 जून से अब तक जिले में 5462.2 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश बासौदा तहसील में दर्ज की गई।
विदिशा में 645.0 मिमी, बासौदा में 371.6 मिमी, कुरवाई में 606.8 मिमी, सिरोंज में 391.0 मिमी, लटेरी मं 652.5 मिमी, ग्यारसपुर में 476.0 मिमी, गुलाबगंज में 478.0 मिमी, नटेरन में 582.0 मिमी, शमशाबाद में 519.9 मिमी तथा पठारी तहसील में 744.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
[ad_2]
Source link



