[ad_1]
मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को श्योपुर के 56 मदरसों की मान्यता रद्द की है। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से कागजों में मदरसे संचालित करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
.
बताया गया है कि श्योपुर में कुल 80 मदरसा थे, जिनमें से 56 मदरसे ऐसे थे जो मौके पर संचालित ही नहीं थे और 54 तो शासन से बाकायदा अनुदान भी ले रहे थे। सिर्फ 24 मदरसे संचालित पाए गए थे। इसकी शिकायत पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी के पास आई थी।
राज्य शासन ने भी मदरसों का भौतिक सत्यापन करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद मामले की जांच की गई तो 56 मदरसे फर्जी पाए गए। सिर्फ 24 ही संचालित मिले, इसका प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र के लिए भेजा था। जिस पर मदरसा बोर्ड ने यह एक्शन लिया है।

इनका कहना है
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि राज्य शासन के आदेश पर जिले के 80 मदरसों की जांच कराई गई थी। 56 मौके पर संचालित नहीं मिले, सिर्फ 24 ही संचालित मिले। जिनके संबंध में हमारे द्वारा जांच प्रतिवेदन भोपाल भेजा था। उसी पर यह कार्रवाई मदरसों के खिलाफ की गई है।
[ad_2]
Source link

