Home मध्यप्रदेश Poles were installed adjacent to the building on the roadside in Kolar...

Poles were installed adjacent to the building on the roadside in Kolar | कोलार में सड़क किनारे बिल्डिंग से सटकर लगा दिए पोल: सिक्सलेन निर्माण के चलते शिफ्टिंग; कांग्रेस ने हटाने की मांग की – Bhopal News

39
0

[ad_1]

कोलार सिक्सलेन किनारे इस तरह से पोल लगा दिए हैं।

भोपाल के कोलार रोड पर बिजली कंपनी ने बिल्डिंग से सटाकर बिजली के पोल लगा दिए। इससे आने वाले दिनों में बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार को कांग्रेस ने इसकी शिकायत की।

.

सर्वधर्म, मंदाकिनी चौराहा, नयापुरा समेत कई इलाकों में बिल्डिंग से सटाकर बिजली के पोल गाड़े गए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने बताया, इस मामले में पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री अरविंदसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। वहीं, उप महाप्रबंधक,निर्माण संभाग विद्युत मंडल भोपाल नरेंद्र सिंह चौहान के कार्यालय में भी प्रति भेजी है।

कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अफसरों से शिकायत भी की।

कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अफसरों से शिकायत भी की।

सवा मीटर की दूरी पर होने चाहिए पोल
जिलाध्यक्ष राठौड़ ने बताया, नियम अनुसार भारतीय विद्युत अधिनियम यह कहता है कि बिजली के खंबे किसी भी मकान या बिल्डिंग से लगभग सवा मीटर की सुरक्षित दूरी पर लगाए जाने चाहिए, लेकिन कोलार सिक्सलेन पर मुख्य रूप से सर्वधर्म कॉलोनी बी सेक्टर सहित कोलार में अन्य कई कॉलोनियों पर खंबे नियम विरुद्ध लगे हैं। सर्वधर्म बी सेक्टर में तो कई घरों एवं बिल्डिंगों से सटाकर पोल लगा दिए गए। सीआई चौराहे से दानिश चौराहे फोरलेन निर्माण में जैन मंदिर के पास भी बिना अनुमति के इसी तरह से खंबे लगाए गए हैं। इसेस कोई भी हादसा हो सकता है।

अफसरों से सवाल-जवाब किए
जिलाध्यक्ष राठौड़ ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी और बिजली कंपनी के अफसरों से पूछा कि क्या कोलार सिक्सलेन निर्माण कंपनी को इन बिजली के खंबों को लगाने की अनुमति विद्युत मंडल की निर्माण शाखा ने दी है? कोलार रोड किनारे बिजली के खंबों को लगाने में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदारों ने नियम का पालन नहीं किया है। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही पोल तुरंत हटाए जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here