[ad_1]
नर्मदापुरम में मंगलवार को सुबह से मौसम खुला गया और हल्की धूप निकली। लेकिन बादल भी छाए हुए है। बारिश आज नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। 6 दिनों से लगातार रुक-रुककर रिमझिम व तेज बारिश हो रही थी।
.
जबलपुर के बरगी डैम से 7 गेट 1.07मीटर खोलकर 35हजार 562 क्यूसेक छोड़ा पानी मंगलवार शाम तक जिले के उमरधा, साड़िया घाट तक पहुंचेगा। रात करीब 1.30बजे 2 बजे तक नर्मदापुरम में सेठानी घाट तक पहुंचेगा। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर 8-10 फीट बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में सुबह 8 बजे जलस्तर 943 फीट दर्ज हुआ।

सोमवार की अपेक्षा नर्मदा नदी का जलस्तर फिलहाल कम हो रहा है। बरगी का पानी आने से जलस्तर में 8–10 फीट की बढ़ोत्तरी हो सकती है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए नगरपालिका नर्मदापुरम में शहरी क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है। निचली बस्तियों के रहवासियों को पानी बढ़ने से पहल बाढ़ राहत कैंप पहुंचने की सलाह दी गई है। पचमढ़ी, बैतूल क्षेत्र में बारिश थमने से तवा डैम में अब धीरे–धीरे पानी बढ़ने की गति कम हो गई है। सुबह 8 बजे तवाडैम का जलस्तर 1157.20फीट दर्ज हुआ है। 31 जुलाई के गवर्निंग लेवल 1158 फीट पहुंचने पर गेट खोले जाएंगे।

बरगी डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
[ad_2]
Source link

