Home मध्यप्रदेश The Subedar held a meeting and warned | सूबेदार ने बैठक लेकर...

The Subedar held a meeting and warned | सूबेदार ने बैठक लेकर चेताया: बिना कारण बसें बस स्टैंड पर खड़ी न करें – Burhanpur (MP) News

35
0

[ad_1]

बुरहानपुर में ज्यादातर बस संचालक बुरहानपुर बस स्टैंड पर बेवजह अपनी बसें खड़ी रखते थे। कईं लोग यहीं बसों का काम खुलवाते थे, लेकिन इसके कारण बस स्टैंड पर काफी परेशानी आती थी। इसे लेकर दो दिन पहले यातायात सूबेदार ने बस संचालकों के साथ बैठक की थी। जिसमें

.

सोमवार से व्यवस्था में बदलाव हो गया। शाम छह बजे बस स्टैंड पर वही बसें नजर आई जो खंडवा, इंदौर सहित दूसरे शहरों के लिए जाने वाली थी। इस दौरान यातायात पुलिस टीम भी यहां तैनात रही। बसों को व्यवस्थित पार्किंग में खड़े करवाया गया।

यह भी की गई थी ताकीद

यातायात सूबेदार नागेंद्र ठाकुर ने दो दिन पहले बैठक लेकर ताकीद की थी कि बिना कागजात के बसों का संचालन नहीं किया जाए। चालक लाइसेंसधारी होकर चालक, परिचालक ड्रेस में रहें। बसों की नंबर प्लेट होलोग्राम वाली होना जरूरी है। निर्धारित सीटों से ज्यादा सवारी ना बैठाएं। गाड़ी में मेडिकल कीट, आपातकालीन दरवाजा, आने, जाने का समय लिखा होना चाहिए। बेवजह बसें बस स्टैंड पर खड़ी न करें। बेतरतीब ढंग से और शराब के नशे में बस संचालन न करें। निर्धारित पार्किंग में बसें खड़ी की जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here