Home मध्यप्रदेश Sagar police caught a car full of ganja | सागर पुलिस ने...

Sagar police caught a car full of ganja | सागर पुलिस ने गांजे से भरी कार पकड़ी: पुलिस देख भागे आरोपी, पीछाकर रसेना के पास कार को पकड़ा, 9.23 लाख का गांजा जब्त – Sagar News

35
0

[ad_1]

सागर पुलिस ने कार से 61 किलो गांजा जब्त किया।

सागर की महाराजपुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात गांजे से भरी कार पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 61 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस गांजा और कार जब्त कर थाने लाई। जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत

.

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात महाराजपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। कार देवरी की ओर से आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने बस स्टैंड के पास हाईवे पर चेकिंग लगाई। वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की कार पुलिस देखकर रसेना की ओर भागी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। इसी दौरान कार में सवार आरोपी कार को ग्राम रसेना के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त किया। कार की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा मिला।

कार से 61 किलोग्राम गांजा जब्त किया

तुलाई कराने पर कार से 61 किलोग्राम कीमती करीब 9.23 लाख रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने कार और गांजा जब्त कर लिया है। महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कार को पकड़ा है। जिससे 61 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग गए। कार व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई टीम में एएसआई गनगौर अहिरवार, आरक्षक हरिओम चौरसिया, हुकुम सिंह, विपिन, मधुर दुबे आदि शामिल थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here