Home मध्यप्रदेश Robbery near Sarana exposed | सारना के पास हुई लूट का पर्दाफाश:...

Robbery near Sarana exposed | सारना के पास हुई लूट का पर्दाफाश: शराब पीने के लिए बाइक सवार को 3 आरोपियों ने लूटा था, कुण्डी पुरा पुलिस ने किया खुलासा – Chhindwara News

37
0

[ad_1]

20 जुलाई को कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सारना के पास हुई लूट का आज कुंडीपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया। दरअसल इस लूट को सारना और पिपरिया बिरसा के तीन बदमाशो ने अंजाम दिया था, जिन्होंने शराब पीने के लिए बाइक सवार को लूटा था पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ

.

जानकारी देते हुए कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि गोविंद पिता सजनलाल चंद्रवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जुलाई की रात को वह अपनी मोटरसाइकिल से छिंदवाड़ा से सिहोरा मढका जा रहा था। ग्राम सारना में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोककर उसका मोबाइल, 10,000 रुपये नकद, ब्लूटूथ, रेनकोट और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेहियों की जानकारी जुटाई और 29 जुलाई 2024 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल बरामद किया गया।

जिसमें मोबाइल, चाबी, रेनकोट, ब्लूटूथ और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पिता बालकराम डोलेकर निवासी सारना, और पिपरिया बिरसा निवासी आकाश उर्फ अक्कू पिता गोपाल यादव और अमरेश उर्फ अम्बे पिता शिवप्रसाद भलावी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी के पास से कुल 52 हजार 500 कीमत की संपत्ति बरामद की गई है ।

इस खुलासे में सफलता में थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, उनि नारायण बघेल थाना देहात, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी और नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here