[ad_1]

देवास जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना कल (28 जुलाई) देर रात को हुई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग दोनों पक्षों से घायल हुए हैं। आज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों के
.
बताया जा रहा है कि अस्पताल के पहले औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत आने वाले शंकर नगर में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर विवाद हुआ था। वहां से एक पक्ष के लोग 28 जुलाई की रात में घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहीं इनके पीछे दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और वहां दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दोबारा इमरजेंसी वार्ड में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान अस्पताल में जो हाथ में आया उससे मारपीट की गई साथ ही अस्पताल में रखे पौधों के गमले एक-दूसरे पर फेंके गए।
मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी भंवरलाल की रिपोर्ट पर आरोपी विनोद, आयुष, अंबाराम और वीरेंद्र के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इधर मामले में एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया का कहना है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के शंकर नगर में झगड़े का मामला सामने आया था। विशाल पिता भंवरलाल नाम का व्यक्ति जो उज्जैन का रहने वाला है। वह अपनी ससुराल देवास के शंकर नगर में आया था। उसका पहले का कोई विवाद है। जिसे स्पष्ट किया जा रहा है। जब उसको मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां भी झगड़ा हुआ मामले को लेकर दर्ज हो गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अस्पताल की तरफ से रिपोर्ट आती है तो शासकीय संपत्ति को लेकर नुकसान का भी मामला दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



