Home मध्यप्रदेश BRTS removal work is slow, company fined Rs 41 lakh | कारण...

BRTS removal work is slow, company fined Rs 41 lakh | कारण बताओ नोटिस जारी: बीआरटीएस हटाने का काम धीमा, कंपनी पर 41 लाख का जुर्माना – Bhopal News

13
0

[ad_1]

होशंगाबाद रोड से बीआरटीएस को हटाने और उसके स्थान पर सड़क बनाने का काम समय पर पूरा नहीं करने वाली फर्म सरमन इंडिया पर 41 लाख 41 हजार 85 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। नगर निगम ने उक्त कार्य समय पर पूरा नहीं कराने वाले निगम के उपयंत्री और सहायक यंत्री को

.

बताया गया है कि अनुबंध की शर्तों के मुताबिक फर्म को 29 मई तक काम पूरा करना था। लेकिन, अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में शर्तों के मुताबिक फर्म पर 68 हजार 480 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पेनाल्टी लगाई हैं। चूंकि, निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है ऐसे में जब तक कार्य पूरा नहीं होगा उस तारीख तक के हिसाब से पेनाल्टी बढ़ती जाएगी। कॉरिडोर हटाकर बनाई गई सड़क का निर्माण भी दोयम दर्जे का था, ऐसे में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here