Home मध्यप्रदेश 1665.30 feet of water in Bhopal’s Bada Talab | भोपाल के बड़ा...

1665.30 feet of water in Bhopal’s Bada Talab | भोपाल के बड़ा तालाब में 1665.30 फीट पानी: अब सिर्फ डेढ़ फीट खाली; तेज बारिश होते ही खुलेंगे भदभदा डैम के गेट – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के पास कोलार डैम के रविवार को 8 में से 2 गेट खोले जा चुके हैं।

भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1665.30 फीट पहुंच गया है। अब यह सिर्फ डेढ़ फीट ही खाली है। हालांकि, कैचमेंट एरिया में 2 से 3 घंटे तेज बारिश होने और कोलांस नदी के उफान पर रहने से भदभदा डैम के गेट सोमवार को भी खोले जा सकते हैं। पानी के लेवल पर हर पल

.

बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। रविवार सुबह इसमें 1665 फीट पानी आ गया था। शाम तक 0.30 फीट पानी और बढ़ गया। ऐसे में सोमवार को भी पानी बढ़ जाएगा और भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं। एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने बताया, 2 से 3 घंटे लगातार तेज बारिश होने पर भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। इससे पहले आसपास के इलाकों में मुनादी भी कराई जाएगी।

भोपाल में 23 इंच से ज्यादा बारिश
भोपाल में अब तक 23 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो अब तक की बारिश से 36% ज्यादा है। यानी, सवा महीने में ही भोपाल में 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।

एक-दूसरे से जुड़े तालाब-डैम
कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। भदभदा डैम में डेढ़ फीट पानी और आते ही गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। यदि लगातार पानी गिरता है तो फुल टैंक लेवल पर आने से पहले ही भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं।

जुलाई की कोटे के करीब पहुंचा आंकड़ा
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। इस बार 14.2 इंच बारिश हो चुक है। जुलाई में भोपाल में एवरेज 14.4 इंच पानी गिरता है। अब हल्की तेज बारिश होते ही जुलाई का कोटा भी पूरा हो जाएगा।

41 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड
जुलाई महीने में भोपाल में जमकर बारिश होती है। इस महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। यह साल 1986 को हुई थी। वहीं, 22 जुलाई 1973 को 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई थी।

इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here