Home मध्यप्रदेश The miscreants took the submersible pump away after taking the watchman hostage...

The miscreants took the submersible pump away after taking the watchman hostage | चौकीदार को बंधक बनाकर समर्सिबल पंप चुरा ले गए बदमाश: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अकौरी गांव की घटना; जांच में जुटी पुलिस – Mauganj News

17
0

[ad_1]

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अकौरी गांव में पंचायत भवन की रखवाली कर रहे चौकीदार को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने पंचायत भवन परिसर में लगे सबमर्सिबल पंप चोरी लिए। ग्राम पंचायत के सरपंच अच्छे लाल ने शनिवार को थाने में शिकायत द

.

सरपंच ने बताया कि शुक्रवार रात को चौकीदार राम भुवन साकेत सीएफटी भवन के अंदर सो रहा था। इस दौरान नकाबपोश बदमाश ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्री फांदकर अंदर आए। इस दौरान किसी के अंदर आने की आहट पाते ही चौकीदार राम भुवन साकेत की नींद खुल गई।

सरपंच ने बताया कि इसके बाद दो नकाबपोश बदमाशों ने चौकीदार पर पिस्टल अड़ाते हुए जान से मारने की धमकी दी और ट्यूबवेल में लगे समर्सिबल पंप को निकाल कर फरार हो गए। वहीं चौकी प्रभारी यूवी सिंह ने बताया कि सरपंच अच्छे लाल साकेत की शिकायत पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here