[ad_1]

अशोक नगर जिले के पिपरई तहसील क्षेत्र के प्याऊढ़ाना गांव की एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार त्रिपाल लगाकर करना पड़ा। गांव के श्मशान घाट में टीनशेड नहीं था। इस वजह से लोगों को चारों ओर से त्रिपाल पकड़ कर काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। तब जाकर बुजुर्ग महि
.
रविवार को जिले भर में सुबह के समय से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इसी दिन 90 वर्षीय प्रेम बाई का निधन हो गया। जिसके बाद परिवार और रिश्तेदार इकट्ठे हुए कुछ देर तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश थम गई लेकिन जैसे ही सब ने मुखाग्नि दी इसी दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई जिसके बाद लोगों को चिता के ऊपर तिरपाल लगानी पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया की गांव का श्मशान घाट अधूरा पड़ा हुआ है। चबूतरा के ऊपर लोहे के एंगल लगे हैं। हालांकि, उनके ऊपर टीन नहीं रखे हैं। जिसकी वजह से बारिश के मौसम में हर बार ही इस तरह की परेशानी होती है।
[ad_2]
Source link

