Home मध्यप्रदेश The body of the elderly was found after 21 hours | 21...

The body of the elderly was found after 21 hours | 21 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव: नाला पार करने के दौरान तेज बहाव में बहा था – Mandsaur News

14
0

[ad_1]

मन्दसौर जिले में शामगढ के छायन निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग शिव सिंह का शव गांव के निकट नाले में रविवार की शाम को एसडीआरफ की टीम ने तालाश कर लिया। मृतक शनिवार की शाम 5 बजे नाला पर करते समय बहाव में बह गया था। ग्रामीणों के साथ पुलिस और एसडीआरफ कि टीम बीते

.

जानकारी के अनुसार जिले में हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। शनिवार को हुई तेज बारिश में शामगढ के छायन गांव में नाला उफान पर था । इसी दौरान खेत से घर लौट रहे 65 वर्षीय किसान शिव सिंह नाला पार करते समय पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए।

किसान के नाले में डूबने की खबर के बाद ग्रामीणों ने शामगढ पुलिस को सूचना दी और बुजुर्ग की तलाश शुरू की। शाम को एसडीआरफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात तक शव नही मिला इसके बाद अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू रोका गया।

आज सुबह टीम ने फिर तलाशी शुरू की, दिनभर की तलाश के बाद दोपहर 2 बजे नाले से 200 मीटर दूर तालाब में बुजुर्ग की पगड़ी और धोती मिली इज़के बाद टीम ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शामगढ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here