Home मध्यप्रदेश MPs arrived at the program ‘One Tree in the Name of Mother’...

MPs arrived at the program ‘One Tree in the Name of Mother’ | एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पहुंचे सांसद: बोले- पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी हमारा दायित्व – Mandsaur News

13
0

[ad_1]

मंदसौर-में जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां ने नाम कार्यक्रम में पौधरोपण किया और इन पौधों को पेड़ बनने तक कि जिम्मेदारी भी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले में चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रविवार को महावीर वार्ड क्रमांक 1 के

.

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण के माध्यम से समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया वही ‘वृक्षारोपण’ कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ने पूरे देश में जन अभियान का रूप ले लिया है। हम सभी को पौधे लगाना ही नही इन्है बड़े करना भी हमारा दायित्व है। सांसद गुप्ता ने वार्ड की पार्षद नम्रता चावला की आयोजन की प्रशंसा की। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि हम सभी को शहर को हरा भरा रखना है।

हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करें। अधिक से अधिक पौधरोपण करें। पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण देने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। साथ ही उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है ।

पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि ऐसे पुनित कार्यो में जनभागीदारी के साथ मनभागीदारी भी होना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष नाना लाल अटोलिया ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम के बाद सभी ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन जितेश पंडया ने किया और आभार नपा उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय पार्षद नम्रता चावला ने माना।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here