Home मध्यप्रदेश It rained heavily in the afternoon for half an hour since morning,...

It rained heavily in the afternoon for half an hour since morning, water flowed on the roads – the weather has remained the same for two days | सुबह से रिमझिम, दोपहर में आधे घंटे हुई तेज बारिश: सड़कों पर बहा पानी, दो दिनों से एक जैसा बना हुआ मौसम – Dewas News

28
0

[ad_1]

देवास में रविवार को ​​​​​​​ अलसुबह से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। दोपहर 12 बजे शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला।

.

इसके पहले रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होने का सिलसिला कल (शनिवार) भी सुबह से शाम तक चलता रहा। आज सुबह से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हो रही थी। लेकिन दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।

मौसम का मिजाज दो दिनों से एक जैसा बना हुआ है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, दिन के समय शाम होने जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। जिसके चलते दिन के समय भी वाहन चालकों को अपने वाहनों के हेडलाइट्स जलाना पड़े। बारिश के कारण मौसम भी ठंडा हो गया। रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 412.11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 466 मिमी, टोंकखुर्द में 408 मिमी, सोनकच्छ में 298 मिमी, हाटपीपल्या में 358 मिमी, बागली में 364 मिमी, उदयनगर में 353 मिमी, कन्नौद में 560 मिमी, सतवास में 353 मिमी तथा खातेगांव में 549 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here