Home मध्यप्रदेश Attempted robbery at Central Bank of Bijuri | बिजुरी के सेंट्रल बैंक...

Attempted robbery at Central Bank of Bijuri | बिजुरी के सेंट्रल बैंक में चोरी का प्रयास: सीसीटीवी कैमरे से की गई छेड़छाड़, पुलिस की घेराबंदी से पहले मौके से फरार हुए चोर – Anuppur News

37
0

[ad_1]

जिले के बिजुरी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरों ने खिड़की तोड़ कर बैंक में दाखिल होने की कोशिश की। बैंक में लगे कैमरों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। बिजुरी पुलिस सहित एसडीओपी कोतमा मौके पर मौजूद हैं। घटनास्थल की जांच डॉग स्

.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 27 और 28 जुलाई की रात बिजुरी में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में अज्ञात व्यक्ति ने वहां लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की। जिसकी सूचना सेंट्रल बैंक के सर्विलांस टीम ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही, गश्त कर रहे थाना प्रभारी बिजुरी और रात्रि गश्त में लगा पुलिस बल तत्काल सेंट्रल बैंक पहुंचा। सेंट्रल बैंक के चारों तरफ से घेराबंदी की गई। पुलिस की आहट पाकर अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घटना स्थल में पहुंची पुलिस टीम ने बताए की बैंक के पीछे की खिड़की को तोड़कर चोर बैंक के अंदर घुसे थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर भाग निकले और बैंक के पीछे लगी झाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी कंट्रोल रूम ने जानकारी दी कि अज्ञात व्यक्ति सिर में चादर ओढ़कर बैंक के अंदर घुसे थे।

नकदी राशि सुरक्षित

रात में मौके में उपस्थित सेंट्रल बैंक कर्मचारी अर्जुन राठौर और रमेश बर्मन ने बैंक का निरीक्षण कर बताया कि कैश चेस्ट सुरक्षित है। कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। सीसीटीवी कैमरे के केबल के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की जानकारी जुटा रही है। मौके पर एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड और साइबर की टीम मौजूद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here