Home मध्यप्रदेश A young man drowned in Nidan Falls | निदान फाॅल में युवक...

A young man drowned in Nidan Falls | निदान फाॅल में युवक डूबा: दोस्त बोले सब कुछ आंखों के सामने हुआ,एसडीआरईएफ की टीम ने किया रेस्कूय;कटनी से आया था युवक – Jabalpur News

35
0

[ad_1]

रविवार की एसडीआरईएफ की टीम जब 8 साल के फरहान को हिरन नदी में तलाश कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली की निदान वाटर फाॅल में एक युवक गहरे पानी में डूब गया है। घटना करीब शाम पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी लगते ही एसडीआरईएफ की टीम फरहान के रेस्क्यू के

.

जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन भर एसड़ीआरईएफ के साथ स्थानीय गोताखोर जब शनिवार को नाले में बहे फरहान को तलाश कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली की कंटगी तहसील से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर निदान फॉल पर एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है। तुरंत ही टीम मौके पर पहुंची और युवक को तलाश करना शुरू कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक युवक गोपी ठाकुर(18) अपने चार दोस्तों के साथ कटनी से जबलपुर आया था। जांच के दौरान पता चला कि गोपी कटनी जिले के गायत्री नगर का रहने वाला है। एसडीआरईएफ की टीम ने पत्थरों के बीच फंसे गोपी को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी।

कटंगी थाना पुलिस ने गोपी के परिवार वालों को सूचना दी है। रविवार की रात को परिवार वाले जबलपुर पहुंच गए है। सोमवार को पीएम के बाद पुलिस गोपी की बाॅडी परिवार वालों को सौंप देगी। कटंगी थाना पुलिस के मुताबिक निदान वाॅटर फाॅल बहुत ही खतरनाक है, यही वजह है कि बारिश के कारण यहां पर आने-जाने के लिए लोगों को प्रतिबंधित किया गया है, इसके बाद भी लोग मौज-मस्ती के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यहां तक आते है। फिलहाल पुलिस ने गोपी के शव को मेडिकल कालेज में भेजकर जांच शुरू कर दी है।

गोपी के दोस्त राज ने बताया कि छुट्टी होने के कारण पांच दोस्त कार से जबलपुर घूमने आए थे। दोपहर को सभी लोगों को प्लान बना कि घूमने के लिए कहीं चलते है। कुछ ने बोला कि बरगी चलते है,इस बीच गोपी ने सलाह दी कि निदान फॉल चलते है जो कि घूमने के लिए बहुत अच्छी है। दोपहर को करीब तीन बजे सभी एक साथ निदान वाटर फाॅल पहुंचे। झरने के नीचे जब सभी लोग घूम रहे थे कि अचानक ही तेज बारिश के कारण जब छिपने के लिए पेड़ के नीचे जा रहे थे कि गोपी का पैर फिसल गया और वह पानी के बहाव में बह गया। राज ने बताया कि सब कुछ आंखों के सामने इतनी जल्दी हुआ कि कुछ समझ में ही नहीं आया।

जबलपुर पुलिस ने बगदरी, निदान फॉल में बारिश के चलते प्रतिबंध लगा रखा है। बारिश के समय पानी होने पर यहां पर हर आने-जाने वालों पर रोक लगी है,इसके बाद भी लोग बेखौफ होकर आते है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि निश्चित रूप से हाल ही के समय पर घटना लगातार बढ़ती जा रही है, लिहाजा अब सख्ती से यहां आने वाले लोगों को रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 10 साल पहले पाटन के बगदरी फॉल में बारिश के चपेट में आ जाने से करीब 12 से 13 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह का घटनाक्रम दोबारा ना हो इसके लिए सख्ती से कदम उठाए जांएगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here