Home मध्यप्रदेश A gang that committed 24 robberies was caught | 24 चोरियों को...

A gang that committed 24 robberies was caught | 24 चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ा: 7 आरोपी गिरफ्तार; सोने- चांदी के जेवरात, नकदी और बाइक जब्त – Panna News

34
0

[ad_1]

पन्ना-जिले के अलग अलग क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पन्ना नगर के समीप गांधीग्राम से गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, 60 हजार नकदी और 2 बाइक्स और

.

दरअसल पन्ना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से विगत कुछ माह से चोरी की वारदातें आए दिन सामने आ रहीं थी। जिसको लेकर पुलिस भी हैरान थी कि आखिर चोरी की घटनाओं को अंजाम कौन दे रहा है। जिसके बाद पन्ना एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम तैयार की।

जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नगर समीप गांधीग्राम में रविवार की सुबह दबिश देकर 7 संदेही व्यक्तियों को पकड़ा और चोरी की वारदातों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने जिले की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात और नकद सहित घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल जब्त किए गए। दरअसल उक्त आरोपियों ने पन्ना जिले की कोतवाली पन्ना, थाना अजयगढ़, थाना अमानगंज थाना बृजपुर,थाना सिमरिया, थाना देवेन्द्रनगर में करीब दो दर्जन चोरियों को अंजाम दिया था।

आरोपियों के पास जब्त सामान

  • 1- सोने के जेवरात वजन 40 ग्राम कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए,
  • 2-चांदी के जेवरात वजन 3 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए
  • 3-नकद 60 हजार रुपए,
  • 4-घटना में प्रयुक्त 2 बाइक कीमत करीब 1.50 लाख
  • 5-घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल कीमत करीब 1 लाख

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • 1- जिगर पिता रसलाल पारधी (22)
  • 2-सबल सिंह पिता चासलास पारधी (25)
  • 3-राजवीर पिता राकेश पारधी (19),
  • 4-माही पिता गारिस पारधी (22)
  • 5-सुम्मार सिंह पिता बाटल पारधी (22),
  • 6-ओवान पिता विजय सिंह पारधी (20)
  • 7-बाजीगर पिता रसलाल पारधी उम्र (19)

सभी हॉल निवासी गांधी ग्राम पन्ना थाना कोतवाली पन्ना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here