Home मध्यप्रदेश 108 overturned after hitting cattle sitting on the road: a dozen cattle...

108 overturned after hitting cattle sitting on the road: a dozen cattle died, incident of Sanga village, injured are being treated in Gaushala | सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मारकर पलटी 108 एम्बुलेंस: एक दर्जन मवेशियों की मौत, सांगा गांव की घटना – Damoh News

33
0

[ad_1]

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा-दमोह मार्ग पर सांगा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को 108 वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एम्बुलेंस पलट गई और एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं घायल मवेशियों का तेंदूखेड़ा गोशाला में इलाज चल रहा है। घटना

.

ग्रामीणों ने बताया कि सांगा गांव में मुख्य मार्ग पर हमेशा से मवेशी झुण्ड बनाकर बैठ जाते हैं। शनिवार रात भी मवेशी सड़क पर बैठे थे। तभी रात खाली 108 वाहन मवेशियों से टकरा गया। लोगों ने अपने घरों से निकलकर देखा तो कई मवेशी मृत पड़े थे। 108 वाहन नाली के पास पलट गया था। वाहन दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर खाली जा रहा था।

मामले की सूचना गौशाला समिति को दी गई। उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों को उपचार के लिए ले जाया गया। मृत मवेशियों के शव को रात्रि में ही मुख्य मार्ग से हटवाकर एक तरफ कराया।

गौशाला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया, रात में घटना की सूचना मिली थी। मैं अपने साथी शानू जैन और विदित तोमर के साथ तत्काल घटना स्थल पर गया। वहां छह से सात मवेशी मृत पड़े थे। कुछ घायल थे जिनका उपचार कराया गया और दो पशुओं को दयोदय गौशाला तेंदूखेड़ा लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here