Home मध्यप्रदेश The Satpura mountains are covered in a blanket of greenery | सतपुड़ा...

The Satpura mountains are covered in a blanket of greenery | सतपुड़ा के पर्वतों ने ओढ़ी हरियाली की चादर: झरनों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक; प्रकृति प्रेमियों को झरने खूब लुभा रहे – Barwani News

14
0

[ad_1]

सावन के महीने में इंद्र देव मेहरबान हैं। जिसके चलते सतपुड़ा ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। इन दिनों जोरदार बारिश के चलते सतपुड़ा की पहाड़ियां हरियाली के बीच कैद हो गई हैं। दरअसल, बड़वानी से 12 किलोमीटर दूर बन्धान से लेकर अम्बापनी तक सतपुड़ा पर्वत के बीच हरि

.

झरनों का आनंद लेने पहुंचे लोग

सतपुड़ा की वादियों में इन पहाड़ियों के बीच शानदार घुमावदार मार्ग रिमझिम बारिश, बादलों की लुकाछिपी और झरनों की कलकल- छलछल की आवाजें लोगों को अपनी ओर खींच लेती हैं। यही वजह है कि लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ बड़ी संख्या में झरनों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

सतपुड़ा की सुंदर वादियों में लौटी रौनक

सावन के महीने में जब हरियाली और झरनों का नजारा देखने को मिले जाए, तो आनंद अपने आप दोगुना हो जाता है। इन दिनों अम्बापनी और बावनगजा गांव में जगह-जगह पहाड़ियों से झरने बह रहे हैं। जहां बच्चे महिलाएं और पुरुष जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। प्रकृति प्रेमी घर से निकल कर सतपुड़ा की सुंदर वादियों की ओर घूमने फिरने निकलते है।

पर्यटन की अपार संभावनाएं

बड़वानी जिले में अम्बापनी व बावनगजा प्राकृतिक सौंदर्यता का एक महत्वपूर्ण स्थान है। जो प्रदेश के हिल स्टेशनों एवं पर्यटनस्थलों के समान है। हालांकि, जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अब भी जिलेवासियों की पहुंच से दूर है। जिले में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच खुद को पाकर बाहर से आए युवकों का कहना है कि,बावनगजा ओर अम्बापनी आकर सुकून मिल रहा है।

दरअसल स्थानीय लोग प्रशासन से मांग भी करते आ रहे हैं कि ऐसे स्थानों को चयनित कर इन्हें पर्यटक स्थल बनाने चाहिए। रिसॉर्ट, रेस्ट हाउस और खाने पीने की दुकानों को खुलवाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। हालांकि, ये बात भी सही है कि बड़वानी जिले में पर्यटन के मद्देनजर कई जगह मौजूद है। हालांकि, जिम्मेदारों की इच्छाशक्ति के अभाव में अब तक विकास कार्य नहीं हो पाया है।

बड़वानी जिले के प्रमुख पयर्टक स्थल

बड़वानी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा भी बावनगजा, बिजासनी माता मंदिर, जंबू गली गणेश मंदिर, श्री सावलिया मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, कालका माता मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, राम कृष्ण मंदिर, मोती माता मंदिर, शनी मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, बंधन झरना, राजघाट नर्मदा नदी, ग्वालबेड़ा, नगलवाड़ी, जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here