Home मध्यप्रदेश Shepherd injured in bear attack | भालू के हमले में चरवाहा हुआ...

Shepherd injured in bear attack | भालू के हमले में चरवाहा हुआ घायल: बेहरहा जंगल मे गया था मवेशी चराने, ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा भालू – Satna News

17
0

[ad_1]

परसमनिया और कल्दा पठार से जुड़े उचेहरा क्षेत्र के बेहरहा जंगल मे भालू ने एक चरवाहे पर हमला कर दिया। हालांकि चरवाहे की जान तो बच गई लेकिन वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसे उचेहरा अस्पताल ले जाया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक, उचेहरा के बंदरहा गांव के नजदीक बेहरहा के जंगल मे शनिवार की दोपहर भालू ने एक चरवाहे पर हमला कर दिया। चरवाहा अपनी बकरियां चराने जंगल गया था। भालू ने उसे अपने शिकंजे में कस लिया और उसे अपने पंजों-दांतों से चोटिल करने लगा। चरवाहे ने बचाव की कोशिश में गुहार लगाई तो कुछ ग्रामीण शोर मचाते हुए उस तरफ दौड़े।

ग्रामीणों का शोर सुनकर भालू चरवाहे को छोड़ कर भाग गया। लेकिन तब तक चरवाहा बुरी तरह जख्मी हो चुका था। उसके शरीर मे कई जगह घाव हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच शिवकुमार दाहिया को दी। बाद में घायल चरवाहे को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here