[ad_1]

शादी के एक साल बाद नाबालिग पीड़िता को आरोपी ने तलाक दे दिया। पीड़िता की आरोपी से पहचान इंदौर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। आरोपी ने उससे शादी कर ली। अब एक साल बाद जब पीड़िता ने घर जाने की बात कही तो आरोपी ने उसे तलाक दे दिया है।
.
मामले में ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौड़ ने बताया कि ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र से 8 अप्रैल 2023 को एक नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने ब्यावरा सिटी थाने में गुमशदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उसे ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली।
एक साल बाद पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसके बयान लिए है। पुलिस नाबालिग ने बताया कि वह अपनी मां से झगड़े के बाद नाराज होकर बड़ी बहन के यहां अशोकनगर जाना चाहती थी। लेकिन गलत ट्रेन में बैठने की वजह से इंदौर पहुंच गई। इंदौर रेलवे स्टेशन पर उसे 26 वर्षीय युवक संदीप वाल्मीकि मिला।
संदीप ने उसे झांसे में लिया और करीब 20 दिन तक उसको साथ में रखा। इसके बाद उससे शादी रचा ली। शादी के बाद करीब एक साल तक दोनों साथ रहे। जब पीड़िता ने संदीप से अपने घर जाने की कही तो संदीप ने उसे तलाक दे दिया।
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link

