[ad_1]
टीकमगढ़ में रात के समय मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार रात गांधी चौराहे का सामने आया है। करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट करने वाले युवक बेखौफ होकर वहां से चले गए। कोतव
.
शुक्रवार देर रात शहर के गांधी चौराहे पर एक युवक के साथ सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। इसके पहले मऊचुंगी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर 50 से ज्यादा लोगों ने मिलकर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी।
15 दिन के भीतर सरेआम मारपीट का यह दूसरा मामला सामने आया है। हालांकि तीन युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर दिखाई नहीं दे रहा।
शुक्रवार रात गांधी चौराहे पर जहां घटना हुई, वहां से कोतवाली थाने से दूरी महज 500 मीटर है। बावजूद इसके आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर बीच चौराहे पर युवक को सरेआम पीटा। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पूछताछ में पता चला कि दोस्तों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। इस मामले में किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।

चौराहे पर युवक को पीटा
[ad_2]
Source link



