Home मध्यप्रदेश Drizzle continued intermittently in Indore | इंदौर में रुक-रुककर होती रही रिमझिम:...

Drizzle continued intermittently in Indore | इंदौर में रुक-रुककर होती रही रिमझिम: कहीं-कहीं हल्की बारिश, शाम तक 2 मिमी भी नहीं, अब तक साढ़े दस इंच ही बारिश – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर में शुक्रवार सुबह से बादलों के छाने के साथ कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश रुककर होती रही। इस बारिश ने मौसम में ठण्डक जरूर घोल दी है लेकिन शाम 5.30 बजे तक रिकॉर्ड में सिर्फ 1.3 मिमी ही दर्ज हुई है। इस सीजन में अब तक सिर्फ 10.5 इंच ही बारिश हुई

.

गुरुवार को दिन का तापमान 27.6 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शुक्रवार को इसमें 1 डिग्री की गिरावट आई और 26.8 (-2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अभी लगातार रिमझिम होने से दिन का तापमान औसत से 1 डिग्री कम है।

एक हफ्ते का मौसम

20 जुलाई 30.2 (+1) 23.6 (+1) 0.7 मिमी
21 जुलाई 26.6 (-3) 23 (+1) 11.4 मिमी
22 जुलाई 27.2 (-2) 23.6 (+1) 0.3 मिमी
23 जुलाई 27 (-2) 23.1 (+1) 7.1 मिमी
24 जुलाई 25.4 (-4) 23.2 (+1) 2.7 मिमी
25 जुलाई 27.6 (-1) 23.5 (+1) 2.7 मिमी
26 जुलाई 26.8 (-2)

इधर शुक्रवार को भले ही तेज बारिश नहीं हुई हो लेकिन रुक-रुककर हो रही रिमझिम से मौसम ठण्डा बना हुआ है। खजराना, रिंग रोड के आसपास रिमझिम और हल्की बारिश से कहीं-कहीं पानी भी जमा हो गया। बारिश का रुख ऐसा रहा कि लोगों को छाते और रेनकोट का उपयोग करना पड़ा। शाम तक ऐसी ही स्थिति रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here