[ad_1]

पीथमपुर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यह क्षेत्र निवेश के लिहाज से शहर की सबसे प्राइम लोकेशन में से एक माना जा रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है यहां से इजी कनेक्टिविटी। यहां 19.6 किमी इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रस्तावित है, जिस पर क
.
मेले में मिल रहे ये लाभ
– शॉप मात्र 18 लाख व शोरूम मात्र 47.91 लाख से उपलब्ध।
– मात्र 51 हजार रुपए से बुकिंग शुरू।
– ऑन स्पॉट बुकिंग पर लाखों का फायदा।
– हर बुकिंग पर निश्चित उपहार।
– 70 प्रतिशत तक लोन सुविधा उपलब्ध।
बिजनेस की अपार संभावनाएं
मेट्रो कनेक्टिविटी शुरू हो जाने के बाद से पीथमुपर से इंदौर चंद मिनटों में पहुंचा जा सकेगा। यही वजह है कि व्यापारियों और ब्रांड्स को पीथमपुर में असीम संभावनाएं नजर आ रही हैं। मेडिकैप्स बिजनेस पार्क में कई फेमस फूड स्टोर, ऑटोमोबाइल आउटलेट्स, बड़े फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट और कोचिंग व कंसल्टेंसी फर्म पहले से ही मौज्ूद है। ऐसे में यहां शॉप खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।
पाएं बेहतर रिटर्न
पीथमपुर के मेन मार्केट में बने इस शॉपिंग मॉल में शॉप्स और शोरूम खरीदने का बेहतरीन अवसर आज से शुरू हो रहा है। दैनिक भास्कर और मेडिकैप्स बिजनेस पार्क द्वारा आयोजित कमर्शियल प्रॉपर्टी मेले में बुकिंग कराने पर आप लाखों का फायदा पा सकते हैं। फेस्ट में रेडी पजेशन शॉप महज 18 लाख रुपए में उपलब्ध है। यहां 50-55 लाख का निवेश कर आप हर माह 30 से 35 हजार रुपए महीने का किराया पा सकते हैं, जो किसी भी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
[ad_2]
Source link



