Home मध्यप्रदेश College student raped in hotel | कॉलेज छात्रा के साथ होटल में...

College student raped in hotel | कॉलेज छात्रा के साथ होटल में दुष्कर्म: बॉयफ्रेंड ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर की जबरदस्ती, न्यूड फोटो किए वायरल – Gwalior News

15
0

[ad_1]

ग्वालियर से पढ़ाई कर रही झांसी की एक छात्रा के साथ उसके ही दोस्त ने होटल में मिलने बुलाकर दुष्कर्म किया है। छात्रा को आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर गलत काम किया है। जब छात्रा को होश आया तो उसके शरीर पर कपडे नहीं थे। इस दौरान आरोपी ने न्यूड

.

घटना 26 जनवरी हुजरात कोतवाली स्थित एंजिल पार्क होटल की है। घटना के बाद छात्रा ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया तो उसने हाल ही में उसका न्यूड फोटो उसके चचेरे भाई को वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत की है। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म व आईटी एक्ट के तहत ममला दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी एक 20 वर्षीय युवती ग्वालियर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। छात्रा की दोस्ती टीकमगढ़ निवासी अर्पित सिंघई से थी। दो साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे। छात्रा झांसी से कॉलेज के लिए अपडाउन करती थी। अर्पित अक्सर उससे मिलने आता था। 26 जनवरी को छात्रा कॉलेज आई थी। उस दिन अर्पित उससे मिलने आया था। अर्पित उसे कोतवाली स्थित एक होटल में ले गया। यहां उसने एक रूम बुक किया था। छात्रा को अर्पित ने बताया था कि उसने बातचीत करने के लिए रूम बुक किया। इसके बाद छात्रा को उसने कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी थी। कोल्डड्रिंक पीने के बाद छात्रा को नींद सी आने लगी। जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर आधे कपड़े थे। उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड आ रहा था। जब छात्रा ने अर्पित से पूछा कि यह क्या किया तो उसका कहना था कि जो होना था हो गया।
बात करना बंद किया तो करने लगा ब्लैकमेल
इस घटना के बाद छात्रा ने अपने दोस्त से बातचीत करना बंद कर दिया। जिस पर वह उसे धमका रहा था कि वह उससे मिलने नहीं आई और शादी नहीं की तो वह उसके अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर पूरे झांसी में बदनाम कर देगा। पर छात्रा ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके न्यूड फोटो वायरल कर दिए।
चचेरे भाई पर आया फोटो, तब हुआ खुलासा
अभी हाल ही में आरोपी ने छात्रा के चचेरे भाई के मोबाइल पर उसकी बहन का न्यूड फोटो भेज दिया। साथ ही धमकाते हुए मैसेज भी किए। चचेरे भाई ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने कुछ ही देर में पूरे झांसी में फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने कहा कि यह तो एक फोटो है इससे अच्छे भी फोटो हैं उसके पास। पीड़ित परिवार ने तत्काल मामले की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here