[ad_1]
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 79 हजार पद खाली हैं, इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए तीनों वर्ग में 79 हजार अतिथि शिक्षक रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जी
.

बगैर पद के रखा तो मान्य नहीं
विभाग ने साफ कर दिया है कि जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्त पद के अतिरिक्त अन्य कोई अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूल में नहीं रखा जा सकेगा। पोर्टल पर आवेदक का जिस पैनल का स्कोर कार्ड जनरेट है, उसकी केवल उसी पैनल में ज्वॉइनिंग दर्ज हो सकेगी।

पिछले साल काम कर चुके अतिथि शिक्षक को प्राथमिकता
स्कूल में उपलब्ध पैनल में से उन अतिथि शिक्षकों को सेवा में रखने में वरीयता दी जाएगी, जो पिछले साल भी कार्य कर चुके हैं। हालांकि ऐसे शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया को लेकर नाराजगी सामने आ रही है। विभाग ने तय किया है कि अपनी लॉगिन आईडी से पिछले साल दी गई ज्वाइनिंग मान्य की जाएगी।
[ad_2]
Source link



