[ad_1]
हरदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने थाने आकर अपने एंड्रॉयड मोबाइल गुम होने को लेकर आवेदन दिए गए थे। जिसको लेकर एसपी अभिनय चौकसे ने आवेदनों को लेकर साइबर सेल टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल न
.
बाजार,सड़क या अन्य स्थानों पर मोबाइल मिलने वाले लोगों ने मोबाइल पुलिस को लौटा दिए। एसपी चौकसे ने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर,आरक्षक कमलेश सिंह,मनोज दोहरे,मयंक चौहान,लोकेश सातपुते,अनिल गुसिया ने आम लोगों से मिले आवेदनों पर सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई कर बीते एक साल में विभिन्न कंपनियों के 188 नग मोबाइल खोजने में सफलता हासिल की है। गुरुवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे।
उन्हें बुलाकर गुम मोबाइल पुलिस ने लौटा दिए है।एसपी चौकसे ने कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत अनिवार्य साधन बन गया है।जो सीधे व्यक्ति की जिंदगी को प्रभावित करता है।इसलिए मोबाइल के उपयोग के दौरान विभिन्न प्रकार की साइबर अपराधों की जानकारी होना चाहिए है। मोबाइल में अपना पर्सनल डाटा, पासवर्ड और बैंक डिटेल को सेव करके न रखें। वरना मोबाइल गुम पर इसका उपयोग अन्य अपराधों पर किया जा सकता है।

उन्होंने साइबर सेल को लगातार साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने के निर्देश दिए। अपना गुम मोबाइल मिलने वाले लोगों ने साइबर टीम और पुलिस का आभार जताया है। टिमरनी थाना क्षेत्र के नयागांव में रहने वाले शिवनारायण राजपूत ने कहा कि वह बीते वर्ष गुरु पूर्णिमा मेले में धूनीवाले दादाजी के दर्शन करने खंडवा गया था।
जहां भोजन करने के दौरान उसका मोबाइल गुम हो गया था।उसने वहां काफी खोजबीन की ।लेकिन जब नही मिला तो हरदा आने पर उसने थाने में जाकर मोबाइल गुम होने की सूचना दी।मोबाइल गुम होने को एक साल की समय अवधि होने के चलते उसने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। हालांकि, जब आज उसे पुलिस से उसके दस हजार रुपए के गुम मोबाइल मिलने की सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उसने एसपी सहित साइबर सेल की टीम के प्रति आभार जताया है।
[ad_2]
Source link



