Home मध्यप्रदेश Gold becomes cheaper by ₹3950 in Bhopal, silver by ₹2000 | भोपाल...

Gold becomes cheaper by ₹3950 in Bhopal, silver by ₹2000 | भोपाल में सोना ₹3950 तक सस्ता, चांदी ₹2 हजार: 10 ग्राम सोना अब ₹71,500 में; टैक्स घटने से चांदी भी सस्ती हुई – Bhopal News

16
0

[ad_1]

केंद्रीय बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने से भोपाल में भी सोना-चांदी के रेट में गिरावट आई है। एक ही दिन में सोना 3950 रुपए (प्रति 10 ग्राम) और चांदी 2 हजार प्रतिकिलो तक सस्ती हो गई है। रेट घटने से व्यापारियों को अच्छे कारोबार

.

सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल के सराफा बाजार में भी इसका असर देखने को मिला। गुरुवार को भी गिरावट हो सकती है। भोपाल के सराफा महासंघ के प्रवक्ता और कारोबारी नवनीत कुमार अग्रवाल ने बताया, सराफा व्यापारियों ने सोना-चांदी पर टैक्स घटाने की मांग की थी। इस पर सरकार ने फैसला लिया। जिससे अब आम लोगों को राहत मिलेगी।

निवेश के लिए बेहतर समय
क्या आगे भी सोना-चांदी सस्ते होंगे, इस सवाल पर कारोबारी अग्रवाल कहते हैं कि भारतीय बाजार में जो भाव कम होने थे, वे तो हो गए। अब अंतराष्ट्रीय परिस्थितियां जैसी भी रहेंगी, उसके हिसाब से रेट घटेंगे-बढ़ेंगे। अग्रवाल ने बताया, रेट घटने से निवेश करने वालों को फायदा हो सकता है। वहीं, आने वाले समय में जिनके यहां शादी है, वे भी खरीदी कर सकते हैं।

अगले ही दिन दिखा असर
बजट के अगले दिन, यानी आज 24 जुलाई को सोना 3950 रुपए गिरकर 71 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। यह 24 कैरेट के रेट है। 22, 20 और 18 कैरेट के रेट भी घटे हैं। 18 कैरेट सोने के रेट सबसे कम है। यह 55 हजार 800 रुपए में 10 ग्राम आ रहा है। वहीं, चांदी दो हजार रुपए गिरकर 87 हजार रुपए प्रति किलो पर आ गई है। बुधवार को रेट में अंतर नहीं आया था।

भोपाल में 1 हजार से ज्यादा दुकानें
राजधानी में 1 हजार से अधिक सोना-चांदी की दुकानें हैं। पुराने शहर में सराफा बाजार है, जबकि न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरागढ़ समेत पूरे शहर में दुकानें हैं। शादी के सीजन में बाजार में काफी खरीदारी होती है।

सोना खरीदते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान…

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फा न्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉल मार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। कैरेट के हिसाब से ऐसे चेक करें कीमत: मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए।

अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें
सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट बड़ी गलती साबित हो सकती है। UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

4. रीसेलिंग पॉलिसी जान लें
कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here