[ad_1]
जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश हुई। धसान नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बुधवार रात करीब 10 बजे बान सुजारा बांध से 480 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। जिसके चलते नदी के निचले हिस्से में जल स्तर 4 से 5 फीट बढ़ गया है। देर रात बड़ागांव धसान में न
.
बान सुजारा परियोजना के अनुविभागीय अधिकारी आरएस सेजवार ने बताया कि पिछले 48 घंटे से लगातार धसान नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते बुधवार रात बांध के गेट खोल कर 480 क्यूमेक्स पानी छोड़ गया। नदी के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया। ताकि समय रहते लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके।
भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 93.5 औसत यानी 3.7 इंच औसत बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले में अब तक 16.5 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 24 जुलाई तक जिले में 11.5 इंच औसत बारिश हुई थी।
जिले में कहां कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के वर्षा मापी केंद्र मोहनगढ़ में सबसे ज्यादा 230 मिनी यानी 9 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा टीकमगढ़ में 88 मिली मीटर, बड़गांव धसान में 85, बल्देवगढ़ में 110, खरगापुर में 92, जतारा में 36, लिधौरा में 95 और पलेरा में 12 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

[ad_2]
Source link

