Home मध्यप्रदेश Woman’s body found: Murdered and thrown on the roadside, woman identified, murderers...

Woman’s body found: Murdered and thrown on the roadside, woman identified, murderers on the lookout | झाड़ियों के पास मिला महिला का शव: गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका, मंगलवार सुबह घर से निकली थी – Mandsaur News

32
0

[ad_1]

दलौदा थाना क्षेत्र के आक्या उमहेड़ा रोड के पास बुधवार सुबह झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को धुंधड़का स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आक्या उमहेड़ा रोड पर झाड़ियों के निकट एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे मे लिया। मृतक महिला की शिनाख्त धमनार गांव निवासी गट्टूबाई पति टेकचंद बलाई (45) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार सुबह घर से निकली थी। मृत महिला का पति राज मिस्री का काम करता है। पुलिस की प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।

मंदसौर एएसपी गौतम सौलंकी का कहना है कि दलौदा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है। महिला की शिनाख्त गट्टू बाई निवासी धमनार के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में महिला की गला घोंटकर हत्या की जाने की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने कब बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी। जल्द ही आरोपी भी गिरफ्त में होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here