[ad_1]
रायसेन में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में धान लगाने के दौरान डीपी के पास से निकलते समय महिला को करंट लगा। वहीं, युवक के हाथ में बिजली का तार फंस गया।
.
जानकारी के अनुसार रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमसिया निवासी तोरण सिंह बैरागी पिता मान सिंह बैरागी खेत में धान लगाने गया था।
बुधवार दोपहर को खेत में नीचे से गुजरे बिजली के तार से तोरण को करंट लग गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीपी के पास से गुजरी महिला आई करंट की चपेट
ग्राम बावलिया इमलिया निवासी रामश्री (55) भी बुधवार को खेत पर धान लगाने गई थी। इसी दौरान खेत के पास में ही रखी डीपी के पास से निकलते समय महिला करंट की चपेट में आ गई, जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
महिला के परिजनों का कहना है कि खाना खाने की छुट्टी हुई थी। इसी दौरान खेत और रोड के पास रखी डीपी के पास से निकलते समय तार फेंसिंग में अचानक रामश्री करंट लग गया, हम तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


[ad_2]
Source link



