[ad_1]

केंद्रीय बजट के जारी होने के बाद कारोबारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। बजट से स्टोन इंडस्ट्रीज को बूस्टर डोज मिलने की उम्मीद थी, जो उन्हें नहीं मिली। इसी तरह प्लास्टिक महंगी होने से पीवीसी पाइप निर्माता नाराज हैं। उनका कहना है कि पीवीसी पाइप महं
.
उधर, चेंबर पदाधिकारियों ने बजट पर संयुक्त प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि कस्टम ड्यूटी कम किए जाने से 20 तरह के खनिज, आयातित सोना-चांदी एवं मोबाइल फोन सस्ते होंगे। मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करना, सिडबी की नई ब्रांच खोलना, इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देना स्वागत योग्य है। सीआईआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशीष वैश्य ने बताया कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं से रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
स्टोन पार्क ग्वालियर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ला का कहना है कि समुद्री माध्यम से एक्सपोर्ट करने पर भाड़े में सब्सिडी मिलने की उम्मीद थी, जो नहीं मिली। जिसके कारण अंचल के करीब 250 से अधिक पत्थर ऐक्सपोर्ट करने वाले उद्यमी निराश हुए हैं। पीवीसी पाइप निर्माता शिव शर्मा का कहना है कि अंचल में करीब 25 छोटी-बड़ी पीवीसी प्लास्टिक फैक्ट्री हैं, जिनमें से कुछ देशभर में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करते हैं। पीवीसी प्लास्टिक महंगी होने छोटी इंडस्ट्रीज को नुकसान होगा। लीथियम बैट्री निर्माता जहेंद्र सिंह का कहना है कि लिथियम बैट्री सस्ती होने से ईवी के दाम में भी कमी आएगी।
ग्वालियर में जेवराती सोना 3200 रुपए हुआ सस्ता, चांदी के भाव 3 हजार रुपए घटे
केंद्रीय बजट के जारी होने के बाद ग्वालियर के सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में जोरदार गिरावट आई है। 22 कैरेट (जेवराती) सोना जहां 3200 वहीं, पक्की चांदी के दाम 3 हजार रुपए एक झटके में गिर गए हैं। ग्वालियर में 24 एवं 22 कैरेट सोना क्रमश: 74000 एवं 68000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 70400 एवं 64800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी के दाम 89500 से घटकर 86500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
[ad_2]
Source link

