[ad_1]
छतरपुर के बमनोरा में मंगलवार की देर शाम अचानक धसान नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण एक टापू पर 59 लोग फंस गए। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगने पर बमनोरा थाना पुलिस सहित एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को देर रात टापू से स
.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे तेज बारिश होने के कारण अचानक धसान नदी के पानी का बहाव तेज हो गया और जल स्तर बढ़ गया। जिससे कटोरा गांव के 59 लोग नदी के एक टापू पर फंस गए। ये लोग सुबह नदी के उस पार मंदिर निर्माण कार्य के लिए गए थे। साथ ही इनमें कुछ चरवाहे भी जानवरों को चरा रहे थे। अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण ग्रामीण धसान नदी के उस पार टापू में फंसे हुए थे।
ऐसे में स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिलते होते ही छतरपुर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीईआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची। टीम नदी पार करके लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें वापस लाई।
छतरपुर अगन जैन ने बताया कि अचानक धसान नदी में पानी के तेज बहाव के कारण 59 लोग फंस चुके थे जिनको एसडीईआरएफ और पुलिस टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा, थाना प्रभारी बमनौरा उपनिरीक्षक मनोज गोयल, चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एसडीईआरएफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह और प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव संसाधन सहित टीम के साथ, स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link

