Home मध्यप्रदेश Kachchewada police seized liquor worth more than 51 lakhs; illegal liquor was...

Kachchewada police seized liquor worth more than 51 lakhs; illegal liquor was kept in an abandoned house in the farm | कट्ठीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई: खेत में बने मकान में दबिश देकर जब्त की 51 लाख से अधिक की अवैध शराब – alirajpur News

37
0

[ad_1]

अलीराजपुर जिले की कट्ठीवाड़ा पुलिस को 1289 पेटी अवैध शराब जब्त करने में सफलता मिली है। जब्त शराब की कीमत लगभग 51 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कवछा स्कूल फलिया के पास खेत में बने सुने मकान में अवैध शराब संग्रहित की गई हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ स्कूल फलिया के पास बने खेत में पहुंचे। जहां एक ओर पक्का मकान बना हुआ था और मकान का ताला लगा हुआ था।

मौके पर उपस्थित SDOP अलीराजपुर की उपस्थिति में ताला तोड़ने का पंचनामा तैयार कर मकान में प्रवेश किया गया। इस दौरान घर के अंदर से अवैध शराब की कुल 1289 पेटियां मिली, जिसमें करीब 51 लाख 65 हजार 600 रुपए की शराब भरी थी।

पुलिस ने उक्त अवैध शराब को मौके से जब्त कर वीडियो ग्राफी की गई और अज्ञात मकान मालिक के विरुद्ध अपराध 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here