Home मध्यप्रदेश Doctor Ashok Sinha With Prescription Will Treat Pandit Dhirendra Shastri Of Bageshwar...

Doctor Ashok Sinha With Prescription Will Treat Pandit Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Doctor Ashok Sinha with prescription will treat Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham

पंडित धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पर्चा निकालने वाले मुंबई डॉक्टर अशोक सिन्हां को बागेश्वर धाम आने का न्यौता मिला है। उन्हें खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम बुलाया है। डॉक्टर अशोक सिन्हा ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि डॉक्टर अशोक सिन्हा बीते दिनों पंडित शास्त्री का पर्चा निकालकर चर्चा में आए थे।  

Trending Videos

दरसअल, हाल ही में मुंबई के डॉक्टर अशोक सिन्हा ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बालों को लेकर एक पर्चा बनाया था। जिसमें उन्होंने पंडित शास्त्री के बालों में हो रही बीमारी के बारे में बताया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद गुरु पूर्णिमा पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और डॉ. अशोक सिन्हा के बीच लाइव बातचीत हुई है। इस दौरान पंडित शास्त्री ने डॉ. सिन्हा को बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया है। पंडित शास्त्री ने कहा है कि हम डॉ. सिन्हा के ज्ञान का स्वागत करते हैं, उनसे बालों की बीमारी को लेकर चर्चा करेंगे।

चर्चा करके ही सही सलाह दे पाऊंगा

पंडित शास्त्री की ओर से निमंत्रण मिलने के बाद डॉ. सिन्हा ने कहा है कि बागेश्वर धाम जाकर पंडित शास्त्री से मिलने में मुझे खुशी होगी। उनसे मिलकर उन्हें उनके बालों की समस्या को लेकर मैं और बेहतर सलाह दे पाऊंगा।  

डॉक्टर ने पर्चे में यह सलाह दी थी

डॉक्टर सिन्हा द्वारा निकाले गए पर्चे में बताया गया था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग, फ्रंट और मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग और दोनों एंगल में बाल्डनेस है। यह जेनिटिक कारण से है। टॉपिकल सॉल्यूशन, मिनोक्सिडिल फिनास्टेराइड से बाबा के के क्राउन को कवर किया जा सकेगा और बाकी हेयर प्रॉब्लम को भी दूर किया जा सकेगा। उन्हें मल्टी विटामिन लेना चाहिए। बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रात आठ बजे खाना, दस बजे सोना, मिठाई कम और प्रोटीन वाली चीजें ज्यादा खानी चाहिए। अगर, वे दवाई नहीं लेना चाहते तो पीआरपी जरूर कराएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here