[ad_1]

नवांकुर म्यूजिकल ग्रुप,भोपाल मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई को एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस संगीतमयी शाम में देश के विभिन्न राज्यों के गायक रफी के सदाबहार नगमें पेश करेंगे। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे होगा।
.
इस मौके पर हिन्दी गानों की प्रस्तुति देश के विभिन्न राज्यों के गायकों प्रस्तुत करेंगे। जिसमें गायक इमरान अख्तर (कोलकता), प्रवीण कुमार (जामनगर), ममता राजपूत (मुंबई), अनिरुद्ध सक्सेना, उपासना सारंग त्यागी, पलछिन जोशी, श्रिजा उपाध्याय, मीनाक्षी खरे प्रमुख हैं।
[ad_2]
Source link

