[ad_1]
खरगोन के बेड़िया क्षेत्र में 21 पिस्टल के साथ 20 बैरल जब्त किए हैं। बैरल अवैध हथियार बनाने वालों को सप्लाई कर रहे थे।
.
मामले में बेड़िया पुलिस ने सिगनुर थाना गोगांवा के एक सिकलीगर शेरसिह उर्फ शेरा पिता सुलतानसिह (20) को गिरफ्तार किया। जब्त आर्म्स 4.80 लाख रुपए है।
एसपी धर्मराज मीणा ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। आरोपी का रिमांड लेकर इसके नेटवर्क और बेरल बेचने वाले आरोपी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी के मुताबिक आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बैरल बाहर से मंगवाते थे और जिले के सिकलीकरो में अवैध देसी कट्टा निर्माण करने के लिए सप्लाई करते थे।
मर्दलीया में नहर के पास बाइक लेकर खड़ा था
बुधवार सुबह बेड़िया टीआई धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक लेकर मर्दलिया ब़डी नहर के आगे पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसके विरुद्ध अपराध क्र 168/24 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया। अवैध कट्टे, बैरल व बाइक किए गए।


[ad_2]
Source link



