Home मध्यप्रदेश There was a stir due to the information of robbery by taking...

There was a stir due to the information of robbery by taking hostage | बंधक बनाकर चोरी की सूचना से मचा हड़कंप – Harda News

40
0

[ad_1]

हरदा| छीपानेर रोड पर एक मकान में 18 साल की युवती को बंधक बनाकर चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। सिटी कोतवाली टीआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, देर शाम तक बंधक बनाने और चोरी की कोई शिकायत पीड़ित पक्ष ने दर्ज नहीं कराई। जानकारी के अनुसार अर्जुन

.

पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसे पेटी में बंद कर दिया था। घर से सोने-चांदी के कुछ गहने भी चोरी हुए हैं। इसके बाद युवती को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सिटी कोतवाली टीआई प्रहलाद मर्सकोले ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। घर अंदर से बंद था। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here