[ad_1]
रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में 3 जुलाई को हुई हेमराज साकेत की मौत के मामले में आज सैकड़ो की संख्या में मृतक के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
.
जहां परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि 3 जुलाई को जमुई कला निवासी हेमराज साकेत को उसके घर से सोनू साकेत और सुधीर साकेत बुलाकर ले गए। जिसके बाद मृत अवस्था में सड़क किनारे उसका शव मिला।
पुलिस का मानना है कि मृतक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। जिसकी जांच अभी की जा रही है।

हत्या और हादसे के बीच चल रहे इस मामले में एक बार फिर परिजन हत्या के नजरिए से जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट की गई है और जान से मारने की धमकी दी गई है।
आरोप है कि हेमराज की मौत के मामले में उचित कार्यवाही नहीं की गई। वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घायल अवस्था में आए परिजनों को पुलिस ने इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले में अगर कोई दोषी होगा तो उसे सजा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link

