[ad_1]

शराब बेचता हुआ पकड़ा गया तस्कर अंशुल सेंगर और एक्टिवा गाड़ी
ग्वालियर में घर-घर जाकर शराब बेच रहे एक तस्कर को हजीरा थाना पुलिस ने बिरला नगर सब्जी मण्डी के पास से पकड़ा है। पुलिस ने तलाशी में तस्कर की बिना नंबर की एक्टिवा से 306 शराब के क्वार्टर जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू क
.
घर-घर करता था शराब की डिलीवरी
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक तस्कर बिरला नगर इलाके में घर-घर जाकर शराब की सप्लाई करता है। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी हजीरा शिव मंगल सिंह सेंगर को कार्रवाई कर तस्कर को पकडऩे के निर्देश दिए। जिस पर एएसआई पूरन सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक श्रीकृष्ण, राजीव, अशोक सिकरवार को कार्रवाई कर तस्कर को पकडऩे के निर्देश दिए। पुलिस ने तस्कर की घेराबंदी के लिए बिरला नगर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस जवान लगाए और जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक बिना नंबर की एक्टिवा से आता दिखाई दिया, जो कभी इस घर पर रूकता हुआ तो कभी दूसरे घर रूकता दिख रहा था।
तस्कर ने आधा किलोमीटर दौड़ाई एक्टिवा
शंका होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो एक्टिवा सवार ने अपने वाहन को गति दे दी और गलियों के रास्ते भागने लगा। पुलिस भी उसके पीछे लग गई और तस्कर की तलाश में लगे अन्य पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गलियों के रास्ते ब्लॉक किए और तस्कर को जेसी मिल के पास से दबोच लिया। पुलिस को उसकी एक्टिवा में 306 देशी शराब के क्वॉर्टर बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर अंशुल सेंगर पुत्र उदय वीर सिंह सेंगर निवासी लाइन नंबर एक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। अब पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है कि वह किससे शराब की खेप लेकर आता था, जिससे उसके खिलफ भी कार्रवाई की जा सके।
[ad_2]
Source link



