[ad_1]
दो छात्रों को जबरन कार में अपहरण कर ले जाने का प्रयास
ग्वालियर में इटालियन गार्डन से मंगलवार शाम दो छात्रों के कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण की खबर से सनसनी फेल गई। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी। छात्रों के परिजन थाना पहुंच गए। पुलिस पूरे शहर में लाल रंग की आई-20 कार को खंगाल रही थी। करीब तीन घंट
.
सूचना मिलते ही छात्रों को पुलिस लेने पहुंची और पड़ाव थाना ले आई है। दोनों छात्रों को मारा पीटा गया है। पूछताछ में पता लगा है कि पूरा विवाद लड़की को लेकर है। अपहरण कर ले जाने वालों से एक महीने पहले झगड़ा हुआ है। रात 12 बजे एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह छात्रों से खुद पूछताछ कर रहे हैं।

घायल छात्रों को पुलिस लेकर आते हुए
शहर के पड़ाव इलाके में रहने वाले छात्र लालू यादव (20) व सोनू यादव (19) मूल निवासी विजयपुर एसएससी की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार शाम को वह अपने बड़े भाई को बताकर निकले थे कि एक दोस्त के घर जा रहो हैं। पर वह इटालियन गार्डन पहुंच गए। गार्डन के सामने से जब वह गुजर रहे थे तो एक लाल रंग की बिना नंबर की आई-20 कार सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद उतरकर लालू और सोनू की मारपीट की और कार में डालकर ले गए। यह घटना वहां कई लोगों ने देखी। लोग एक्सीडेंट के बाद मारपीट का मामला समझ रहे थे। इसी बीच अपहरण होने वाले छात्रों के दोस्त ने उनके परिजन व पुलिस को सूचना दे दी। दिन दहाड़े छात्रों के अपहरण की सूचना पर पूरे ग्वालियर की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस अधिकारी सड़कों पर आ गए। नाकाबंदी कर लाल रंग की कार को तलाश किया जा रहा था।
मारपीट करने के बाद रात 11 बजे छोड़ा
अभी तीन घंटे से पूरे शहर की पुलिस लाल रंग की आई-20 कार की तलाश कर रही थी कि तभी रात 11 बजे छात्र लालू यादव का फोन परिजन के पास पहुंचा कि वह कांचमिल के पास है। कार सवार युवक उसे यहां छोड़कर भाग गए हैं। जबकि लालू और सोनू की कार सवार युवकों ने जमकर मारपीट की है। दोनों के सिर में भी चोट लगी थी।
एसपी ग्वालियर खुद पहुंच गए थाना
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह खुद पड़ाव थाना पहुंच गए। जब छात्रों के मिलने की सूचना मिली तो पुलिस टीम खुद उनको लेने पहुंची और थाना लेकर आई है। यहां एसपी ने खुद दोनों छात्रों से पूछताछ की है कि आखिरकार यह पूरा माजरा क्या है।
लड़की का है पूरा विवाद
ऐसा पता लगा है कि यह पूरा मामला लड़की को लेकर है। छात्रों और कार सवार अपहरणकर्ताओं के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद है। एक महीने पहले भी लालू का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। पुलिस इस पॉइंट पर दोनांे छात्रों से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link

